पीटीआई चेयरमैन पर गुरुवार को रैली में दिनदहाड़े हुई फायरिंग में पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इमरान पर गोलीबारी के विरोध में पाकिस्तान के छोटे-बड़े सभी शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके अलावा दूसरे देशों में भी इसको लेकर विरोध देखा गया है। लोग पूर्व प्रधानमंत्री पर हुई फायरिंग से गुस्से में हैं।
