Anant Singh Surrender: बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, Mokama Case में क्या बोले सोनू मोनू के पिता ?

Anant Singh Surrender: बिहार के मोकामा के हेमजा गांव में बाहुबली नेता अनंत सिंह (anant singh) और सोनू-मोनू गैंग (sonu monu gang) के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को एक बार फिर से मुकेश सिंह (mukesh singh) के मकान पर गोलीबारी हुई है जिसके बाद सोनू ने अपने साथी के साथ और अनंत सिंह ने सरेंडर किया है.