Amul ने दूध के दाम बढ़ाए, Taliban को भाया Nirmala Sitharaman का Budget 2023

अमूल (Amul) ने शुक्रवार (3 फरवरी) को अपने सभी पैकेट दूध (milk) के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Ltd) ने जानकारी दी कि अमूल ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है बता दें की दूध के बढ़े हुए दाम शुक्रवार (3 फरवरी) से लागू होंगे।

कंपनी के नए रेट के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे।

और पढ़ें