Amit Shah Manipur: अमित शाह(amit shah) ने मणिपुर हिंसा(manipur violence) की न्यायिक आयोग द्वारा जांच कराए जाने की घोषणा की है। आयोग की अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस करेंगे। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस(press conference) में कहा कि हिंसा की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा और सीबीआई(cbi) की स्पेशल टीम भी मामले की जांच करेगी।
ManipurViolence