Jack Dorsey: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी(jack dorsey)के भारत के ‘दबाव’ वाले दावे पर विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। विपक्ष ने सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय(amit malviya) ने जैक डोर्सी(jack dorsey) के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे दूसरे देशों की राष्ट्रीय राजनीति में हस्तक्षेप बताया है। उन्होंने बयान का विरोध करते हुए कहा(bjp it cell head), “जैक डोर्सी ने अमेरिका और हर दूसरे देश, जहां ट्विटर ऑपरेट हो रहा है, के लिए एक ही बात कही है। उसमें कुछ भी अलग नहीं है।”