Telangana Student Shot Dead: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की जान चली गई। 27 साल के गंपा प्रवीन कुमार, जो तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के रहने वाले थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे University of Wisconsin में MS in Data Science के छात्र थे और अमेरिका में पढ़ाई के साथ-साथ एक लोकल स्टोर पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे।