Israel Hamas War: 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी (Gaza Strip) में जारी इजराइल हमास जंग में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (United States of America) की सीधी एंट्री हो गई है। अमेरिकी सेना (US Army) ने पूर्वी सीरिया (Eastern Syria) में ईरान (Iran) समर्थक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (Islamic Revolutionary Guard Corps) यानि आईआरजीएस ( IRGS) के ठिकानों पर जमकर बमबारी की है। अमेरिका (USA) का कहना है कि आईआरजीएस आतंकी, अमेरिकी ठिकानों पर हमले कर रहे थे, लिहाजा आत्मरक्षा के लिए उसे एयर स्ट्राइक (Air strike) करनी पड़ी। इससे पहले माना जा रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति (US Biden) जो बाइडेन के दबाव की वजह से ही इजराइली सेना(israel army) गाजा पट्टी(gaza patti) में जमीनी हमला नहीं कर रही है।