America Bridge Accident: Baltimore Bridge ढहने से नदी में गिरीं गाड़ियां, 22 भारतीय, कोई घायल नहीं

US Baltimore Francis Scott Key Bridge: अमेरिका के बाल्‍टीमोर शहर में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर पटाप्‍सको नदी पर बने एक ऐतिहासिक पुल फ्रांसिस स्‍कॉट की से कंटेनर जहाज टकरा गया जिससे यह पूरी तरह से ढह गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई कारें नदीं में गिर गईं और कई लोगों के मरने की आशंका है। यह हादसा अमेरिका के समय

के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि करीब 1.30 बजे के आसपास हुआ। पुल से टकराने के बाद जहाज में आग लग गई और जहाज पानी में समा गया। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

और पढ़ें