Bharat Jodo Yatra in UP: अखिलेश-मायावती-जयंत सबने ठुकराया राहुल गांधी का बुलावा, कांग्रेस से विपक्ष की दूरी और बीजेपी का फायदा

अखिलेश ने कह दिया कि उन्हें किसी ने बुलाया ही नहीं…मायावती ने कहा दिया कि उन्हें कहीं जाना ही नहीं…और बाकी बचे जयंत चौधरी तो उन्होंने कह दिया- जाओ हम नहीं आते… सौ बात की एक बात ये कि अब यूपी में राहुल गांधी को अपनी पदयात्रा अकेले ही तय करनी पड़ेगी…मतलब कांग्रेसी कार्यकर्ता तो होंगे, मगर साथ में वो विपक्ष नहीं दिखाई देगा…जिसे वो अपने साथ कदम ताल करके

पीएम मोदी और सीएम योगी को अपनी ताकत दिखाना चाहते थे… ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या यूपी में कांग्रेस सियासी अछूत हो चुकी है…सवाल ये भी है कि बिखरा हुआ विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव में किसको फायदा पहुंचाएगा।

और पढ़ें