Pahalgam Terror Attack: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक और आक्रोश प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इस कठिन समय में सभी विपक्षी दल सरकार के साथ हैं और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ ठोस और निर्णायक कदम उठाएगी।