Akhilesh Yadav Meets Saras in Amethi: सारस को आरिफ से अलग किए जाने पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल!

SP सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने ट्वीट जरिये सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,’वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलानेवालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है।’

और पढ़ें