Chhaava Movie Viral Video: दिल्ली के अकबर रोड और बाबर रोड पर शनिवार को कुछ युवकों ने प्रदर्शन करते हुए साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी और उस पर छत्रपति शिवाजी का पोस्टर चिपका दिया, जिसमें सड़क का नाम बदलकर ‘छत्रपति शिवाजी मार्ग’ लिखा था। इस प्रदर्शन का नेतृत्व दक्ष चौधरी ने किया, जो पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इन युवकों ने छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद प्रेरित हुए और विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया। प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ नाम मिटाने तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि बोर्ड पर पेशाब भी किया और फिर उसकी सफाई करके शिवाजी महाराज की तस्वीर लगाकर दूध से अभिषेक किया।
On Saturday, a group of miscreants protested at Delhi’s Akbar Road and Babar Road, defacing signboards with black paint and pasting posters renaming them as “Chhatrapati Shivaji Marg.” The protest was led by Daksh Chaudhary, known for past controversies. Inspired by the film *Chhava*, the protesters not only erased the names but also urinated on the boards before cleaning them and performing a milk ritual on Shivaji Maharaj’s image.