Sukhbir Badal Akal Takht Punishment: अकाली नेता सुखबीर बादल को कल अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम (ram rahim) को माफी और बेअदबी के केस में सजा सुनाई थी। सजा के तौर पर उन्हें जूठे बर्तन और वॉशरूम साफ करने होंगे। बता दें कि सुखबीर बादल पर आरोप है कि सरकार में रहते हुए उन्होंने राम रहीम पर नम्र रुख रखा था। उन्होंने वेशभूषा विवाद में भी शिकायत वापस लेने का काम किया था। इसके ऊपर अपनी सत्ता का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कथित तौर पर डेरा मुखी को माफी दिलवा दी थी। बड़ी बात यह है कि सुखबीर बादल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। उन्होंने अकाल तख्त साहिब के पांच सिंह साहिबानों के सामने कहा था कि हमने भूले हुई हैं। हमारे कार्यकाल में बेअदबी की घटनाएं हुई थीं। हम मानते हैं कि दोषियों को सजा नहीं दिलवा पाए। अब क्योंकि खुद बादल ने अपनी गलती मानी, ऐसे में अकाल तख्त को सजा देने में समय नहीं लगा।