PM Modi Ajmer Chadar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने अजमेर उर्स (ajmer urs) के लिए चादर भेजी है. उन्होंने चादर को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू (kiren rijiju) को सौंप दी है. भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी के परिवार ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह स्थित ऐतिहासिक बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म को पूरा किया. झंडे की रस्म के दौरान हजारों की संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे. दरगाह के खादिम हसन हाशमी ने आईएएनएस से खास बातचीत में उर्स के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, “गरीब नवाज की दरगाह में सदियों से झंडा चढ़ाए जाने की रस्म अदा की जा रही है. इसी के तहत आज भी बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराया गया और इसे गौरी परिवार ने पूरा किया है.”