राजस्थान के अजमेर शहर में बीते शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खासतौर पर अजमेर की शान माने जाने वाले ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह क्षेत्र में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।