एक रिपोर्ट के अनुसार जुलाई के आखिरी हफ्ते में जब डोभाल चीन गए थे तो इस दिशा में पहली बड़ी प्रगति हुई। सूत्रों के हवाले से टीओआई को मिली जानकारी के अनुसार जब डोभाल चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जिएची से 27 जुलाई को बीजिंग में मिले तो यांग ने उनसे पूछा, “क्या ये आपका इलाका है?” इस पर डोभाल ने कहा, “क्या हर विवादित इलाका अपने आप चीन का हो
… और पढ़ें