India-Canada News: खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की एयर इंडिया (Air India) के विमानों को उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) के हवाई अड्डों (Airports) पर यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है। द इंडियन एक्सप्रेस (The Indian Express) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट्स पर एयर इंडिया के सभी यात्रियों को दो बार सिक्योरिटी चेकिंग (Security Checking) करानी होगी। एयरपोर्ट स्टाफ यात्रियों की विमान में चढ़ने से पहले जांच करेगा, इसके बाद एयर इंडिया(gurpatwant singh pannu air india threat) का स्टाफ यात्रियों और उनके सामान की दोबारा जांच करेगा।