शशिकला बनीं AIADMK की नई पार्टी महासचिव; जनरल काउंसिल मीटिंग में लिया गया फैसला

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने शशिकला नटराजन को पार्टी का नया महासचिव बनाने के ऐलान किया है। ये फैसला गुुरुवार को जनरल काउंसिक की मीटिंग में हुआ। जयललिता के निधन के बाद उनका उतराधिकारी चुनने के िलए यह मीटिंग हुई थी, जिसमें एकमत से ये फैसला लिया गया। इस मीटिंग में 14 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें से एक यह है कि जयललिता के निधन को ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ के रूप

में मनाया जाएगा। आपको बता दें कि शशिकला पिछले ढाई दशकों से जयललिता की करीबी मानी जाती रही हैं। 1980 के दशक के आखिर में पहली बार दोनों का संपर्क हुआ था। गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का 5 दिसंबर को देहांत हुआ था। जिसके बाद से ही पार्टी महासचिव का पद खाली पड़ा था। वहीं पार्टी के नेताओं ने शशिकला के नेतृत्व में काम करने की शपथ भी ली।

और पढ़ें