2 करोड़ में शशिकला ने जेल में बनवाई किचन, मिल रही हैं VIP सुविधाएं

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जगह उनकी पार्टी एआईएडीएमकी के कमान संभालने वाली वीके शशिकला इस समय बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में भ्रष्टाचार की दोषी के तौर पर सजा काट रही हैं। लेकिन बुरा कर्म किए तो “जेल की रोटी” खानी पड़ेगी के मुहावरे को झुठलाते हुए शशिकला जेल में भी पंच सितारा भोजन पा रही हैं।  बेंगलुरु सेंट्रल जेल की वरिष्ठ अधिकारी डी रूपा की रिपोर्ट के अनुसार

इसके लिए शशिकला ने जेल में अपने लिए दो करोड़ रुपये घूस देकर एक विशेष रसोईघर बनवाया है। रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि जेल प्रशासन को इस गैर-कानूनी हरकत की जानकारी थी लेकिन उसने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

और पढ़ें