Assam Train Hadsa: अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Agartala-Lokmanya Train Derail) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, ट्रेन का इंजन भी बेपटरी हो गया. ये हादसा मालीगांव के पास हुआ. हालांकि, इसमें किसी के भी हताहत और घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे (assam train hadsa) के बाद ट्रेन के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है, बहाली का कार्य जारी है. हादसे के बाद यात्रियों को स्पेशल ट्रेन (Special Train) के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच जब हमनें यात्रियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया कि हादसे (assam train accident) के समय वहां क्या हालत थी.