Tirupati Laddu News: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी (tirupati laddu animal fat) मिलावट का मामले…थमने का नाम नहीं ले रहा है…पहले मथुरा (mathura) फिर उत्तराखंड (uttrakhand) और अब जगन्नाथ पुरी ( jagannath puri) में प्रसाद के जांच के आदेश हैं…दरअसल मामला घी है इसलिए घी की शुद्धता की जांच के आदेश ओडिशा सरकार ने दिए हैं… मामला करोड़ों हिंदुओं की आस्था का है…इसलिए सरकार एक्शन में है…केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सप्लायर घी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है…आंध्र प्रदेश सरकार ने SIT का गठन किया है…तिरुपति तिरुमला मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर की शुद्धता को लेकर महाशांति होम कराया गया है.