Jyotiraditya Scindia ने पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव(No Confidence Motion) पर हुए चर्चा पर बोलते हुए … उन्होंने कांग्रेस पार्टी(congress party) पर जमकर निशाना साधा था… इस दौरान उन्होंने(jyotiraditya scindia) यह तक कह दिया कि आपकी वजह से मुझे छोड़ना पड़ा … लेकिन सिंधिया अब थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब उन्होंने सदन के बाहर कांग्रेस पर हमला बोला है।