Subrata Roy Death & Sahara Refund: सहारा इंडिया (Sahara India) के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मंगलवार 14 नवंबर की रात निधन हो गया। उनके निधन के बाद जहां एक ओर शोक का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ निवेशकों के मन में कई सवाल आ रहे हैं। निवेशकों को चिंता सता रही है कि जो कुछ महीने पहले सहारा रिफंड पोर्टल के जरिये निवेश की गई राशि वापस मिल रही थी क्या वो अब प्रक्रिया रुक जाएगी। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल उठ रहे हैं तो जनसत्ता की इस रिपोर्ट के अंत तक ध्यान से देखिए…
