Pakistan on Pahalgam Attack:जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों की तलाश में जुटे जवान उस जगह तक पहुंच गये हैं जहां टीआरएफ कमांडर छिपा था। कुलगाम में तंगमर्ग के जंगल में टीआरएफ कमांडर के उस ठिकाने की तस्वीरें सामने आई हैं जहां बुधवार को गोलीबारी हुई थी। माना जा रहा है कि डीआरएफ कमांडर अपने ठिकाने से भागने में कामयाब हो गया है। लश्कर के इस आतंकी की तलाश में जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।