Jagdish Devra Controversy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इन दिनों सेना को लेकर बहुत बातें हो रही है…इस बीच कुछ नेताओं ने ऐसी भी बयानबाजी की है… जो एक तरह से सेना के लिए अपमान के समान है…ऐसा ही एक बयान है मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का…जिन्होंने कहा है कि… सेना पीएम मोदी के सामने नतमस्तक है… अब इस पर उनकी सफाई भी सामने आई है… सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है…