Pannu Nijjar Murder Plot: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की कथित साजिश विफल करने के दावे के बाद अमेरिकी एजेंसियां (US Justice Department) हर रोज नये आरोपों के साथ सामने आ रही हैं। पहले पन्नू मर्डर प्लान (Pannu Murder Plot) फेल करने का दावा, फिर निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) नाम के एक गुजराती मूल के ड्रग्स और हथियार तस्कर को इस साजिश का मास्टर माइंड बताना और फिर ये दावा कि निखिल गुप्ता ही कनाडा (Canada) में मारे गए आतंकी (Khalistani terrorist) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के मर्डर की प्लानिंग में भी शामिल था। अगर इतना काफी नहीं था तो अमेरिका के नये आरोपों के मुताबिक निखिल के निशाने पर एक तीसरा शख्स भी था, जो कि आरोपों के मुताबिक अमेरिका कैर्लिफोनिया (California ) में रहता है।