Bihar Education Minister Controvercial Remark on Ramcharit Manas : बिहार (Bihar) के शिक्षा मंत्री और राजद के विधायक चंद्रशेखर प्रसाद ( Chandra Shekhar) ने राम चरित मानस को लेकर एक विवादित बयान दिया है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद (Chandrashekhar Prasad) बुधवार (11 जनवरी) को बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित नालंदा खुला विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान चंद्रशेखर प्रसाद (Chandrashekhar Prasad) ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि राम चरित मानस समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। इस बयान के बाद संतों में नाराजगी है। एक नाराज संत ने तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री की जीभ काटने वाले को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
