Nithari Serial: इलाहाबाद हाईकोर्ट(allahabad highcourt) ने निठारी कांड(nithari case) की जांच को लेकर निराशा जाहिर करते हुए सोमवार को आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर(,moninder singh pandher) और सुरेंद्र कोली(surinder koli) को बरी कर दिया। कोर्ट(allahabad highcourt) ने पाया कि इस केस के जांच में गड़बड़ी हुई और सबूत जुटाने के नियमों का ‘बेशर्मी से उल्लंघन’ किया गया। हाईकोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष की विफलता और एजेंसियों का लापरवाही ‘‘जन आस्था के
साथ धोखे से कम नहीं’’ है। दरअसल, पंढेर को उन दो मामलों में बरी कर दिया गया जिनमें उसे फांसी की सजा हुई थी। हालांकि कोली(surinder koli) को 12 मामलों में बरी कर दिया गया जिनमें उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी। सबूत जुटाने में बेशर्मी से उल्लंघन, जांच में लापरवाही… आखिर मनिंदर पंढेर(moninder singh pandher) और सुरेंदर कोली को हाईकोर्ट(allahabad highcourt) ने क्यों किया बरी? देखिए क्या बोले निठारी गांव के परिवार….
#NithariKand #NithariCase #NithariKandNews #AllahabadHighCourt #SurinderKoli
… और पढ़ें