Ratan Tata Antim Yatra: भाजपा (bjp) सांसद व अभिनेता रवि किशन (ravi kishan) ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन (ratan tata death) पर कहा…आज टाइटन की घड़ी की सुइयां रुक गईं… आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है… रतन टाटा जी जैसे मजबूत चरित्र वाले बहुत कम लोग हैं… वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और… उन्होंने भारत के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया… मैंने रतन टाटा (ratan tata) से सीखा है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय लगता है… कोई शॉर्टकट नहीं है…