Sanjay Singh Arrest: बरनाला में कैबिनेट मंत्री मीत हेयर(meet hayer) ने आप के जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मालेरकोटला में आप विधायक जमील उर रहमान के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन(aap protest) किया। दिल्ली शराब घोटाला मामले(delhi liquor case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (चार अक्टूबर) को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा(rajya sabha) सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया। आज गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट(rouse avenue court) ने संजय सिंह(sanjay singh) को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया।