Jammu-Kashmir News: AAP विधायक Mehraj Malik की गिरफ्तारी के बाद डोडा और आसपास के इलाकों में बवाल मच गया है। समर्थकों ने ‘डोडा चलो’ आंदोलन शुरू किया और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। डोडा जिले में भारी तनाव के बीच बड़ी संख्या में पुलिस और सेना की तैनाती की गई है। प्रशासन ने हालात बिगड़ने पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 लागू कर दी है।
