Arvind Kejriwal Punjab AAP MLA Meeting: दिल्ली चुनाव में मिली करारी
हार का असर पंजाब की राजनीति में भी देखने को मिला है। हालात ऐसे बन चुके
हैं कि अटकलें चल रही हैं कि सीएम भगवंत मान की कुर्सी जा सकती है। अब
उन्हें अटकलों के बीच सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और पंजाब के सभी 92
आप विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनकी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
(Arvind Kejriwal) के साथ बैठक भी शुरू हो गई है। इस बैठक में पंजाब की
राजनीति को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, संभावना है कि केजरीवाल
के सियासी भविष्य पर भी मंथन हो। इस बार के दिल्ली चुनाव के नतीजों की
बात करें तो बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 48 सीटें जीतीं। दूसरी
तरफ आम आदमी पार्टी पूरी ताकत लगाने के बाद भी 22 सीटों पर सिमट गई।
कांग्रेस ने तो तीसरी बार भी शून्य लाकर हैट्रिक लगा दी और उसके प्रदर्शन
का सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर ही पड़ा। 13 ऐसी
सीटें सामने आईं जहां पर कांग्रेस के थोड़े ज्यादा वोट पाने की वजह से आप
के प्रत्याशी बीजेपी (BJP) के सामने हार गए।