आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता संजय सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेट एनडी गुप्ता और बिजनेसमैन सुशील गुप्ता को राज्यसभा का टिकट दिया है। इन तीनों का राज्यसभा के लिए चुना जाना लगभग तय है। दिल्ली में आज अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की बैठक हुई। इस बैठक में कुमार विश्वास को नहीं बुलाया गया था ।एक महीने से कुमार विश्वास के समर्थक सोशल
मीडिया पर कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग को लेकर अभियान चला रहे थे। दरअसल कई महीनों से कुमार विश्वास और आप के बॉस अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी की स्थिति है। पिछले साल अप्रैल में कुमार विश्वास ने एक 13 मिनट का वीडियो डाला था। वीडियो में विश्वास ने राष्ट्रीय मुद्दों पर केन्द्र सरकार की खिंचाई की तो वहीं केजरीवाल सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया था। इस वीडियो में कुमार विश्वास ने कहा था, ‘ अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति का पर्व लेकर दिल्ली में सरकार बनाएंगे और उसके बाद आप ही के लोग भ्रष्टाचार के घेरे में होंगे, और आप मौन हो जाएंगे, उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे, तो लोग आपसे सवाल पूछेंगे’। इस वीडियो के आने के बाद केजरीवाल ने सार्वजनिक रूप से तो कुमार विश्वास की खूब तारीफ की लेकिन सूत्रों के मुताबिक अंदर से वह काफी खफा थे। केजरीवाल ने उनसे गुस्से में कहा था, ‘मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा, लेकिन मैं तुम्हें शहीद बनने नहीं दूंगा’।
… और पढ़ें