Sanjay Singh Bail: आप (aam aadmi party) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (sanjay singh) 181 दिन बाद आज जेल (sanjay singh jail) से बाहर आ जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले (delhi liquor scam case) में संजय सिंह (sanjay singh) को जमानत दी थी। संजह सिंह (sanjay singh) पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता होंगे, जो इस मामले में सबसे पहले जेल से बाहर आएंगे। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ed) ने उनकी रिहाई पर को आपत्ति नहीं जताई। इसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना (justice sanjeev khanna) अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया।
