इनके अलावा 11 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं। इन सभी को उपचार के लिए वाराणसी के BHU रेफर किया गया है। हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे।पुलिस के मुताबिक पंडाल में शंकर और काली मां के नाटक का मंचन चल रहा था तभी अचानक आग लग गई इससे अफरा-तफरी मच गई।