अकसर हम बच्चों से पूछते हैं कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, तो उनका जवाब होता है डॉक्टर, टीचर या साइंटिस्ट। लेकिन ब्रिटेन के हेयरफोर्ड में रहने वाली 7 साल की क्लोई ब्रिजवाटर ने अभी से तय कर लिया है कि उसे बड़े होकर क्या करना है। क्लोइ दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में नौकरी करना चाहती है। इसके लिए उसने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
को खत लिखा। अपने खत में क्लोइ ने लिखा कि जब वह बड़ी हो जाएगी तो गूगल में जॉब करना चाहती है। क्लोइ ने लिखा कि उसे कंप्यूटर पसंद हैं, उसके पास टेबलेट भी है। उसके पापा कहते हैं कि गूगल में वह बीन बैग्स में बैठ सकती है और इलेक्ट्रिक गाड़ी में घूम सकती है। उसके पापा कहते हैं कि अगर वह पढ़ने में अच्छी रही तो उसे एक दिन गूगल में जॉब मिल सकती है। वहीं जब गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को ये लैटर मिला उन्होंने भी इसके जवाब में एक लैटर लिखा। लैटर में पिचई ने क्लोइ की इस कोशिश को खूब सराहा। पिचई ने लिखा कि उम्मीद है कि तुम टेकनोलोजी के बारे में पढ़ती रहोगी। स्कूल खत्म होने के बाद मुझे तुम्हारी जॉब एप्लिकेशन का इंतजार रहेगा। आपको बता दें कि सुंदर पिचई ने साल 2015 में गूगल के सीईओ का पदभार संभाला।
… और पढ़ें