Odisha के नयागढ़ में Mahanadi River में डूबा हुआ एक प्राचीन मंदिर मिला है। यह मंदिर लगभग 450 से 500 साल पुराना माना जा रहा है जो लगभग 150 साल पहले बाढ़ के कारण जलमग्न हो गया था। INTACH के रिसर्च स्कॉलर अनिल कुमार धीर ने कहा, “यह मंदिर और एक गांव डेढ़ सौ साल पहले महानदी में बह गए थे।