हाथ-पैर में बेड़ियां और बंदूक का डर… हरियाणा के 50 युवाओं को US ने किया डिपोर्ट!

America Deport Indians News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। अमेरिका से डिपोर्ट हुए 14 युवक रविवार सुबह दिल्ली से कैथल पहुंचे। डिपोर्ट हुए युवकों की संख्या अब 26 हो गई है। इनमें से ज्यादातर युवाओं ने अमेरिका में डॉलर कमाने के सपने में अपनी जमीन तक बेच दी थी। डोंकी रूट से अमेरिका में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस साल के शुरुआती समय में

भी सैकड़ों लोगों को भारत भेजा गया था, वहीं अब फिर से अमेरिका ने हरियाणा के 50 युवकों को डिपोर्ट करके भारत भेज दिया है.

और पढ़ें