Corona Updates: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 95 हजार 735 नए केस आए हैं। इस बीच सामने आया है कि संक्रमण फैलने के डर की वजह से इस साल 26 फीसदी रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों ने जेईई (JEE Exam) की परीक्षा छोड़ दी। NEET Exam को लेकर भी अब संशय बढ़ गया है।