1984 दंगे: जिस किशोरीलाल ने सिख को टुकड़े-टुकड़े किया था, उसे रिहा कराना चाहती थी शीला दीक्षित सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़ा एक बड़ा आदेश दिया है। अदालत ने तीन सदस्यों की एक विशेष जांच टीम बनाने का आदेश दिया है। यह टीम 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े 186 केसों की फिर से जांच करेगी। इस दंगे के कई गुनहगारों में किशोरी लाल का जिक्र आता है। किशोरी लाल, जिसकी हैवानियत इतनी खौफनाक थी कि उसे लोग ”त्रिलोकपुरी के कसाई”

के नाम से जानने लगे थे।  1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद शुरू हुए हिंसा और लूटपाट के दौर में ये इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था।

और पढ़ें