Parliament Security Breach: भले संसद का सत्र खत्म हो गया लेकिन 146 सांसदों के निलंबन का विवाद कम होता नज़र नहीं आ रहा है। लोकसभा और राज्यसभा से हुए कुल 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ INDIA गुट के नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी, NCP के अध्यक्ष शरद पवार आदि नेता भी दिखाई दिए।