Manipur Violence Update: मणिपुर के हालात पिछले एक साल से लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.. कभी महिलाएं निशाना बनती है तो कभी पूरा का पूरा परिवार उजड़ जाता है.. कुकी और मैतेई के बीच छिड़े इस महासंग्राम में तो अब पुलिस और CRPF को भी निशाना बनाया जा रहा है.. हाल ही में 10 उग्रवादियों ने CRPF कैंप की तरफ धावा बोला तो मुठभेड़ हुई और 10 उग्रवादी मारे गए.. वहीं इस घटना के बाद राहत कैंप में रह रहे 2 मैतई मृत पाए गए और 6 फरार बताए जा रहे हैं.