डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम जेल में है। बाबा की मुहंबोली बेटी हनीप्रीत फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। हनीप्रीत पर बाबा की रखैल तक होने का आरोप लग चुका है। हनीप्रीत की सहेली होने का दावा करने वाली एक महिला से जब आज तक के रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आपने कभी इन्हें किसी गलत हालत में अवस्था में देखा है। इस पर महिला
ने कहा कि बाबा की खुद की अपनी दो बेटियां थीं, लेकिन वो दो बेटियां कभी भी बाबाजी के पास न रहती थीं न उनके साथ चलती थीं। बाबाजी गाड़ियों में बाहर जाते थे तो हनीप्रीत साथ रहती थी। सारा काम हनीप्रीत देखती थी। जब सहेली से पूछा गया कि फिल्मों में बाबाजी हनीप्रीत को लेकर आए या फिर हनीप्रीत बाबाजी को फिल्मों में लेकर आई। तो सहेली ने कहा कि हनीप्रीत पूरे डेरे पर कब्जा जमाए हुए थी, बाबा को फिल्मों में लेकर आई।
… और पढ़ें