यादव परिवार के बीच चल रहा गृह युद्ध खुलकर सामने आया; शिवपाल ने कहा- ‘जो मुलायम बोलेंगे, वहीं करुंगा’

[jwplayer UjqyEWcO]

उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले ही यूपी की राजनीति में भूचाल आ गया है। मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर शिवपाल सिंह यादव को ज़िम्मेदारी दी तो कुछ देर बाद ही भतीजे अखिलेश यादव ने शिवपाल का कद घटाकर उनसे पीडब्लयूडी सहित कई मंत्रालय वापिस ले लिये हैं। और इसी के बाद अब यादव परिवार में चल रहा गृह युद्ध खुलकर सामने आ गया है। शिवपाल यादव ने सैफई में अपने समर्थकों के सामने भाषण देते हुए अपने तेवर नरम करते हुए कहा कि जो मुलायम कहेंगे वो वही करेंगे। अपने भाषण में शिवपाल ने मुलायम का नाम तो लिया लेकिन अखिलेश का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि उनका सारा विश्वास नेता जी यानि कि मुलायम सिंह यादव में है। वो जो फैसला करेंगे वो सर्वमान्य होगा। वह किसी से नाराज़ नहीं है। जब शिवपाल से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बारे में सवाल पूछा गया तो शिवपाल ने कहा कि वह नेताजी से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। शिवपाल के पास अब सिर्फ समाज कल्याण विभाग की ज़िम्मेदारी बची है। इसके बाद से खबरें आ रही हैं कि शिवपाल मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल के बीच विवाद की खबरें तो ज़ोरों पर थी लेकिन अब चाचा-भतीजा के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आई है

और पढ़ें