सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में संसद के मानसून सत्र में एक खूबसूरत कॉटन साड़ी पहनकर पहुंचीं। उनकी साड़ी पर तिरछी पट्टियों वाला प्रिंट था और इसके साथ उन्होंने बोट नेक और पफी फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पहना था। एक ओर जहां ये लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल था, वहीं दूसरी तरफ इसमें एक खास लग्ज़री टच भी नजर आया — खासकर उनके बैग की वजह से।