Jharkhand Politics: झारखंड (jharkhand) में आज चम्पई सोरेन (champai soren) का पहला इम्तिहान था, उन्होंने (champai soren) ठीक ठाक नंबरों के साथ अपनी प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. और विपक्ष (opposition unity) में बैठी बीजेपी (bjp) के अरमान अब अरमान ही रह गए. हेमंत सोरेन (hemant soren) के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन (champai soren) को विधायक दल का नेता चुना गया था. जिसके बाद उनके सामने चुनौती थी कि गठबंधन के सभी विधायकों को एक माला में डालकर मनकों की संख्या के साथ दावा पेश करना था. जिसमें वे बीस साबित हुए. सुनिए क्या बोले चंपई सोरेन (champai soren speech) ….