देश में Coronavirus की वजह से इस वक्त Lockdown लगा हुआ है.. इस दौरान लोगों को कई तरह के बंदिशों का सामना करना पड़ रहा है… इस दौरान रविवार यानी 24 May को ईद का चांद दिखा… और लोग ईद मनाने की तैयारियों में लग गए… लेकिन इस साल का ईद लोग अपने घरों रहकर मनाने को मजबूर है… तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में क्यों मनाया जाता है ईद.. और कैसे घरों में मनाई जा रही हैं ईद….
