Omicron Variant of Corona Virus: चंद ही दिनों में दुनिया के करीब 50 देशों को अपनी चपेट में ले चुके ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर आखिर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। WHO ने ताजा प्राप्त आंकड़ों के आधार पर अपनी नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें Omicron variant से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे कि संक्रमण दर, वैक्सीन का असर, चिकित्सकीय गंभीरता, और पुनः संक्रमण पे जानकारी दी गई है। WHO का कहना है प्रतिरोधक क्षमता पर इस वायरस का बुरा असर दिख रहा है। दोबारा संक्रमण की संभावनाएं भी काफी प्रबल हैं, हालांकि वैक्सीन के प्रभाव के बारे में WHO ने साफ साफ कुछ भी कहने से इंकार किया है। और क्या कहती है डब्लूएचओ की रिपोर्ट, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…