Ozempic India Launch: डायबिटीज की दवा के तौर पर शुरू हुई एक दवा आज पूरी दुनिया में वजन घटाने का ट्रेंड बन चुकी है। सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक, हर जगह ओजेम्पिक की चर्चा है। अब यह चर्चित दवा भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। लेकिन सवाल सिर्फ इतना नहीं है कि यह दवा कब आई, असली सवाल यह है कि यह काम कैसे करती है, कितनी सुरक्षित है और क्या वाकई वजन घटाने में मदद करती है? इसी बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी देंगे।
