Corona Virus Outbreak: कोरोना वायरस साल 2020 में चीन के वुहान शहर से उत्पन्न हुआ था… और फिर पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया था… इस वायरस का कहर इतना बड़ा था कि… पूरी दुनिया अस्त-व्यस्त हो गई थी…इस वायरस के सामने दुनिया की महाशक्ति चीन, अमेरिका, यूरोप समेत सभी देश नतमस्तक हो गए थे… फिर लोगों की जान नहीं बचा सके थे… इस वायरस ने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया था…अब कुछ जगहों पर लोग इस वायरस के कहर से उभर नहीं सके हैं कि… एक फिर इसने दस्तक दे दी है… जी हां… इन दिनों कोरोना वायरस फिर फैलने लगा है… भारत में हजार से ज्यादा इससे संक्रमित मरीज मिले हैं…जिनका इलाज चल रहा है…कोविड से संक्रमित 2 लोगों की मौत भी हुई है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कैसे फैल रहा है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 ?